<no title>

कुशीनगर के तुरपट्टी क्षेत्र में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते कुछ चाय के दुकानदार
   संवाददाता(क.की. आवाज )तुरपट्टी थाना क्षेत्र के तुरपट्टी कसया रोड तथा महा सोन - खरदर रोड पर कुछ चाय पकौड़ी की दुकान वाले लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, इनके अंदर प्रशासन का कोई डर नहीं है, आला अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि थोड़ी सी लापरवाही इन क्षेत्रों के लोगों पर भारी न पड़ जाए.