उपमुख्यमंत्री ने भैसहां पीपा पुल का लोकार्पण

*उपमुख्यमंत्री ने भैसहां पीपा पुल का लोकार्पण


कुशीनगर। भैसहां गांव के नारायणी नदी के तट पर पीपा पुल के उद्घाटन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की उपलब्धियों को गिना कर कहा कि आप सभी कमल के बटन को दबाने में कोई कमी नहीं किए तो हम विकास में कमी नहीं करेंगे। जो कार्य रेता क्षेत्र के विकास के लिए 70 वर्षों में नहीं हुआ उसको हमारी सरकार ने 3 वर्षों के भीतर करके दिखा दिया है जिसका मैं आज उद्घाटन कर रहा हूं आज 17 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण कर रहा हूं 34 परियोजना का शिलान्यास कुल लागत लगभग 41 करोड़ की है कुशीनगर जनपद अंतर्गत हमारी लोकप्रिय सरकार 487 करोड़ 19 लाख की परियोजना पर कार्य कर रही है यदि कोई खिलाड़ी पदक जीता है तो उसके घर तक पक्की सड़क यदि देश की सीमा की रक्षा करते कोई सैनिक शहीद होता है तो उसके घर तक पक्की सड़क व गांव के किनारे गेट यदि कोई छात्र बोर्ड की परीक्षा में टॉप20 मे स्थान प्रदेश में बनाता है तो उसके घर से स्कूल तक पक्की सड़क सरकार बनवा रही है कुशीनगर सांसद द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए सालिकपुर से शिवपुर तक मार्ग 22 किलोमीटर खिरकिया पुल व क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा पडरौना से बाल्मीकि नगर बैराज तक सड़क मार्ग खड्डा रेलवे स्टेशन से पश्चिम जाने वाले रास्ते पर ओवर ब्रिज रामपुर गोनहा के मदरहा घाट पुल निर्माण की माँग पर विभाग को आगणन तैयार करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि पिछली सरकारों ने खजाना खाली कर दिया था हमारी सरकार गरीबों पिछड़ो आदिवासियों की गरीबी से बाहर लाने का कार्य कर रही है देश की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है जिससे विपक्ष की सपा बसपा कांग्रेस सहित सभी पार्टियां अनर्गल प्रलाप कर रही हैं 2022 में हम जीतेंगे विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देखना छोड़ दे क्योंकि मुंगेरीलाल के सपने कभी पूरे नहीं होते उन्होंने कहा कि यह तो पीपा पुल है इसे पक्का पुल भी  हम ही निर्माण कराएंगे साथ ही खड्डा सिसवा मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा किसी भी कार्य में समय तो लगेगा लेकिन असंभव नहीं है हमारी सरकार असंभव को संभव करने में समर्थ रखती है उसी क्रम में सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने विधानसभा खड्डा में सड़कों पूल सहित अन्य मांगों की बाबत कहा कि इन मांगों को पूरा कराने का कार्य करूंगा वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में मुख्य रूप से शासनादेश है कि 3 वर्ष से अधिक एक जिले में तैनाती नहीं होनी चाहिए जबकि कुशीनगर में 12 वर्षो से लगातार जम्मे हुये हैं साथ ही विभागीय निर्माण में लिप्त भ्रष्टाचार गन्ना मूल्य वृद्धि दैवीय आपदा से बर्बाद फसलों के मुआवजे आदि के जवाब में बचते हुए नजर आये और गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया इस मौके पर सांसद विजय कुमार दूवे विधायक गंगा सिंह कुशवाहा पवन केडिया रजनीकांत मणि त्रिपाठी प्रेम सागर पटेल पूर्व विधायक मदन गोविंदराव दीप लाल भारती भुलईभाई राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह विधायक जटाशंकर त्रिपाठी  जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा विवेकानंद पांडे मनोज जायसवाल बिंदा प्रसाद आलोक तिवारी श्रीमती चंद्रप्रभा पांडे चंद्र प्रकाश तिवारी बृजेश मिश्र धर्मेंद्र राव दुर्गेश वर्मा शत्रुजीत शाही अंजनी शुक्ला मार्तंड त्रिपाठी सुप्रिय मय मालवीय रामसहाय दुबे संतोष जायसवाल संदीप श्रीवास्तव अजय राय जयप्रकाश शाही डॉ नीलेश मिश्र लल्लन मिश्र विजयलक्ष्मी मिश्रा चंद्रप्रभा पांडे सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।