कुशीनगर जनपद में थाना तरेया सुजान कची शराब के ठिकाने पर किया छापेमारी ( रिपोर्ट करमैनी की आवाज इरफान फारूकी)

 


*तरयासुजान पुलिस ने सुबह-सुबह कच्ची शराब के ठिकानों पर किया छापेमारी,  सौ लीटर कच्ची के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, बहादरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सलेमगढ़ पैठनी टोला का मामला । प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह के अगुवाई में उप निरीक्षक रबिभूषण राय, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षी रियाज, आरक्षी सोहीत कुमार,महिला आरक्षी,सत्यभामा,महिला आरक्षी ज्योति कुमारी के टीम की कार्यवाही।*