कुशीनगर जनपद में मुख्य मंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाते प्राईवेट स्कूल वाले (कुषण बिहारी गुप्ता करमैनी की आवाज उप संपादक)

मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते कुछ प्राइवेट स्कूल
     कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज को 22 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन तुर्कपट्टी और उसके आसपास के कई स्कूल C. M. के आदेश की धज्जियाँ उड़ाते हुये अपनी मनमानी कर स्कूल खोल कर रखे हैं,