*खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानों से लिया नमूना*
कुशीनगर। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अभिहित अधिकारी द्वारा तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थ व प्रोटीन पाउडर का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया। जानकारी के अनुसार डीएम के नेतृत्व में गठित सचल दल तमकुहीराज के मेन रोड पर गणेश प्रसाद के प्रतिष्ठान से किसमिस व ओमप्रकाश गुप्ता के मेडिकल स्टोर से प्रोटीन पाउडर एवं सेवरही बाजार के अजय कुमार गुप्ता की प्रतिष्ठान से नमस्ते इंडिया ब्रांड बेसन तथा महावीर प्रसाद के प्रतिष्ठान से बेसन सब्जी मंडी से व अनिरुद्ध के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना संग्रहित किया गया। उक्त संबंध में अभिहित अधिकारी पंकज कनौजिया द्वारा बताया गया कि लिए गए नमूने को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मनोज कुमार श्रीवास्तव अमित कुमार राणा सतीश कुमार तथा पंकज कनौजिया सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।