कैबिनेट मंत्री ने सीएम को भेजा नगर में बाईपास हेतु प्रस्ताव
कुशीनगर। जिला मुख्यालय व पडरौना नगर में लगातार बढ़ रही यातायात कारण नगर में लगने वाले जाम की गंभीर समस्याओं को देखते हुए उससे निजात दिलाने हेतु सदर विधायक व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा मुख्यमंत्री को नगर में बाईपास बनवाने हेतु मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया जो काबिले तारीफ है। अगर यह प्रस्ताव पास हो गया तो नगर के लोगों को जाम से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा। जानकारी के अनुसार पडरौना सदर विधायक व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा मुख्यमंत्री को जिला मुख्यालय से पहले पूरब-पश्चिम दोनों तरफ बाईपास सड़क बनवाने हेतु पत्र के माध्यम से प्रस्ताव भेज कर बताया गया की जिला मुख्यालय एवं नगर पालिका परिषद पडरौना में सघन यातायात होने के कारण शहर में प्रवेश के समय गंभीर जाम की समस्या पैदा हो जाती है। यहां तक कि कभी-कभी एक-एक दो-दो घंटे का समय जाम से निकलने में लग जाता है। जिससे स्कूली छात्र-छात्राएं व जिला चिकित्सालय जाने व वापस आने वाले मरीजों तथा व्यापारी सहित अन्य सभी आम जनमानस को इस जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसके लिए दोनों ओर पश्चिम और पूरब की तरफ से जिला मुख्यालय व पडरौना के बाईपास सड़क बनने से गंभीर जाम की समस्याओं से आम जनता को सदा-सदा के लिए सुविधा मिल जाएगी। उनके द्वारा दिए गए बाईपास प्रस्ताव में बताया गया कि कुशीनगर पडरौना मुख्य मार्ग पर स्थित जिला मुख्यालय रवींद्र नगर धूस से सरस्वती चौक नहर पटरी रोड पर भिसवा सरकारी कांटी नहर पटरी होते हुए लखराव मंदिर व पश्चिम गंडक नहर पार करते हुए भटवालिया रामकोला पडरौना मुख्य मार्ग तक व पूरब जिला मुख्यालय रवींद्र नगर धूस सरस्वती चौक से नहर पटरी रोड होरलापुर एनएच हरका सिधुआ प्रा0पा0 परसौनी नहर पटरी होते हुए बेलवा कटनवार खिरकिया मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के पास तक बाईपास निर्माण कराने हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है। उक्त के संबंध में बात करने पर कैबिनेट मंत्री से बात सदन में होने के कारण नहीं हो पायी। वही उनके प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि अभी यह मामला अंडर प्रोसेस है।